काशीपुर। एक युवक ने दूसरे युवक के कहने पर एक महिला को फोन कर उसे उठा ले जाने व उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दे दी। महिला ने बांसफोड़ान पुलिस चौकी में तहरीर सौंप कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
बांसफोड़ान चौकी क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक युवक द्वारा उसे व्हाट्सएप कॉलिंग की। बात न करने व उससे न मिलने पर उसे उठा ले जाने व चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। परेशान होकर उसने उसे लक्ष्मीपुर पट्टी में मिलने के लिये बुलाया। जब युवक मिलने आया तो उसे उसके परिजनों ने पकड़ लिया। पकड़े गये युवक ने खुद को धम्मन रामपुर निवासी मुजम्मिल पुत्र अब्दुल लतीफ बताया और कहा कि वह मिस्सरवाला निवासी रिजवान नामक युवक के कहने पर उसे कॉल किया करता था। महिला का कहना है कि मुजम्मिल ने अपनी गलती मान ली है। महिला ने मिस्सरवाला निवासी युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।