महापौर, विधायक तथा नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम में लगे स्वास्थ्य शिविर और मेले का उद्घाटन किया गया

काशीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस सेवा पखवाड़ा के तहत आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर नगर निगम द्वारा लोक कल्याण मेला आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके आवासों की चाबियां सोंपी गई। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने द्वारा उत्पादित रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले सामानों के स्टॉल लगाए गए। महापौर दीपक बाली ने इस अवसर पर खचाखच भरे सभागार में सभी को देश को साफ और स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। नगर निगम पहुंचे महापौर का महासंघ ठेला फड एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत पाराशर सचिव विनेश उपाध्यक्ष मनोज पंडित संगठन मंत्री विपिन कुमार कोषाध्यक्ष दुष्यंत तथा महामंत्री आकाश कुमार के नेतृत्व में उनके दर्जनों साथियों द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। महापौर दीपक बाली विधायक त्रिलोक सिंह चीमा तथा नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट द्वारा नगर निगम सभागार में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर एवं सभागार में लगे मेले का उद्घाटन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया गया। समूह की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए स्वागत गीत के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर महापौर दीपक बाली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विश्व गुरु बनाने के प्रयासों में लगे हुए हैं और जिस तेजी से उन्होंने देश का विकास किया है ऐसा महापुरुष सदियों में जाकर पैदा होता है। प्रधानमंत्री जी ने अपने जन्मदिन को भी जन-जन को समर्पित कर दिया है। श्री बाली ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जनता की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ी है और पीएम आवास योजना में उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाली मदद को और बढ़ाया है। महापौर ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति बेघर ना रहे। इसलिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों पार्षदों एवं उपस्थित जनसमूह से मेरा अनुरोध है कि वह अपने आसपास देखें कि कोई बेघर तो नहीं है। अगर कोई ऐसा दिखाई देता है तो नगर निगम के द्वारा उसकी मदद कराई जाए। हम हर वक्त बेघर लोगों की मदद के लिए तैयार हैं। नगर निगम द्वारा शीघ्र ही शहर के पांच क्षेत्रों में अस्पताल खोलकर गरीब रोगियों की मदद की जाएगी और दवा के साथ-साथ उनके सभी चेकअप फ्री में होंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार ने टेंडर कर दिया है। जहां भवन नगर निगम के होंगे वहां उनमें अस्पताल खोले जाएंगे और जिन क्षेत्रों में नगर निगम के भवन नहीं होंगे वहां किराए के भवन लेकर अस्पताल चलाए जाएंगे। महापौर ने कहा कि शहर को स्वस्थ सुरक्षित और सुंदर बनाने की जिम्मेदारी मेरी है इसलिए जनता मेरे ऊपर भरोसा करे और अपना सहयोग व आशीर्वाद देती रहे। श्री बाली ने कहा कि हम जनता को लाभ देकर उस पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं बल्कि यह उसका अधिकार है जो देश के प्रधानमंत्री जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने योजनाओं के रूप में जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि कोई काम छोटा नहीं होता और छोटे काम करने से ही आदमी बड़ा बनता है लिहाजा मेरी जेब में आपके लिए पैसे तो नहीं है लेकिन आपका जीवन सुधारने के लिए योजनाएं बहुत हैं। आपके लिए मैं आपकी सेवा में खड़ा हूं। इस अवसर पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि 2014 के बाद निसंदेह देश ने बहुत उन्नति की है और आज देश पूरी तरह से आत्मनिर्भर है। उन्होंने अनेक संस्मरण भी सुनाएं। आज के इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट सहायक नगर आयुक्त कमल मेहता डॉ गिरीश तिवारी प्रकाश नेगी पार्षद बीना नेगी मंडल अध्यक्ष कल्पना राणा पार्षद शाह आलम राशिद फारूकी संजय शर्मा संजय भाटिया मुकेश पाहवा मोहन बिष्ट कमलेश कुमार राहुल पैगिया चौधरी समरपाल सिंह मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह पार्षद सीमा सागर अनिल कुमार गुरबख्श बग्गा सांसद प्रतिनिधि विजय बॉबी अर्बन बैंक के अध्यक्ष अजय टंडन बोकी पार्षद सलीम दीपा पाठक पुष्कर बिष्ट पंकज टंडन जसवीर सिंह सैनी अभिषेक गोयल प्रधान संघ केअध्यक्ष जसपाल सिंह जस्सी मोहम्मद आरिफ अफरोज जहां राजीव अरोरा बच्चू विपिन अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य लोगों एवं आमजन ने भाग लिया।
मेले का उद्देश्य नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे PMAY-U 2.0 (अंगीकार अभियान 2025), प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुफ्त बिजली योजना आदि से जोड़ना रहा। इस दौरान ऑन-द-स्पॉट सहायता प्रदान करने के साथ ही बैंकों और हेल्पडेस्क के माध्यम से त्वरित समाधान भी उपलब्ध कराया गया। मेले में प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक लाभार्थी आधारित नवनिर्माण ( बीo एलo सीo – एनo सीo ) के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास पूर्ण की चाबी और पौधों का वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास शहरी के 115 लाभार्थियों को 59.60 लाख रु उनके खाते में हस्तांतरित किये
पीएम स्वनिधि योजना मे उत्कृष्ट कार्य करने पर विभिन्न बैंकों को धन्यवाद व प्रमाण पत्र वितरण कर उनका आभार व्यक्त किया गया। सभी को श्री भागवत गीता भेट की गयी। कार्यक्रम का संचालन कर अधीक्षक अनिरुद्ध गौड द्वारा किया गया।