-थाना हाइवे क्षेत्र के गांव नरहौली की है घटना-घटना के समय पिता पुत्र दोनों ही थे घर में
मथुरा। पिता पुत्र के बीच के पवित्र रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना मथुरा के गांव नरहौली में घटी, जिसने भी इस घटना को देखा और सुना वह सन्न रह गया। थाना हाइवे से कुछ दूर पर स्थित गांव नरौली में शुक्रवार की शाम को यह घटना घटी। घटना की वजह उस मकान को बताया जा रहा है जिसे बेटा विनीत बेचना चाहता था और 55 वर्षीय पिता अमृत लाल इसके लिए सहमत नहीं थी। इसी बात को लेकर पिता पुत्र के बीच झगडा रहता था। मृतक अमृत लाल की पत्नी और हत्यारोपी की मांग आशा ने पुलिस को बताया कि वह दस दिन पूर्व आगरा में पीलीपोखर स्थित अपने पहीर गई थी। शुक्रवार की शाम को बेटे ने ही उसे पिता की तबियत खराब होने की सूचना दी थी। पति की तबियत खराब होने की सूचना मिलने पर शुक्रवार की शाम को ही आशा आगरा से अपने भाई तुलसीदास के साथ नरहौली आ गई। यहां पहुंचकर उसने जो देखा वह वीभत्स था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को रजाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमृत लाल के घर से धूंआ उठता देख पडोसियों ने कोई अनहोनी होने की आशंका व्यक्त करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे विनीत को हिरासत में ले लिया। घटना के पीछे बताया जा रहा है कि हत्यारोपी पुत्र बन्नी मकान को बेचने का प्रयास कर रहा था, जबकि पिता इस बात पर सहमत नहीं थे कि मकान बेचा जाए। मृतक अमृत लाल के तीन बेटियां और दो बेटे थे। एक बेटे की बीमारी के चलते पूर्व में मृत्यु हो गई थी जबकि दो बेटियों की वह शादी कर चुके थे। एक बेटी अविवाहित है, वह भी अपनी मां के साथ दस दिन पूर्व आगरा अपनी ननिहाल चली गई थी। दस दिन से पिता और पुत्र ही घर पर रह रहे थे। मां के अपने मायके जाने की पीछे भी पिता पुत्र के बीच चल रहा विवाद ही बताया जा रहा है।