-उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष का काशीपुर में जोरदार स्वागत
ंकाशीपुर। उत्तराखण्ड महिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के प्रथम बार काशीपुर आगमन पर महिला कांग्रेस कमेटी काशीपुर के तत्वधान में जोरदार स्वागत करते हुए महिला कांग्रेस ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस दौरान महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष पूजा सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। संचालन करते हुए उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा का चेहरा जनता के सामने आ चुका है।
उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि भाजपा के शासन काल में महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा का मुंह और चेहरा जंतर मंतर पर धरना दे रही महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामले मे जनता के सामने आ चुका है। इस दौरान एनसी सिंह बाबा, सुरेश शर्मा, मंसूर मंसूरी, चंद्रभूषण डोभाल, मुशर्रफ हुसैन, कामाक्षी सिंह, नंदी पांडे, रंजना गुप्ता, सुखवर्षा पंत, लता शर्मा, उमा वात्सल्य, अजीता शर्मा, शुभ्रा शर्मा, मीना जुनेजा, शुभ्रा शर्मा, राजबत्रा, बंदना डोभाल, कमला जुयाल, सोनी दिवाकर आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
उधर पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि प्रदेश सरकार अंकिता भण्डारी के हत्यारों को बचा रही है। मुख्यमंत्री उसके परिजनों से मिलने का समय नहीं दे रहे। परिजन सरकारी वकील बदलने की मांग कर रहे हैं। वहीं पहवानों के मामले में उन्होंने कहा कि एक ओर तो पीएम बेटियों के पदक लाने पर उन्हें सम्मानित करते हैं तो वहीं दूसरी ओर इस मामले में फंसे अपनी ही पार्टी के सांसद को पीएम व गृहमंत्री बचाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिला पहनवालनों के साथ है। निकाय चुनावों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी सक्रिय में महिलाओं को अधिक से अधिक टिकिट देगी। प्रेस वार्ता के दौरान अलका पाल व पूजा सिंह भी मौजूद रहीं।