बढ़ापुर विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा बी एस गार्डन मुरादाबाद रोड ठाकुरद्वारा में किया गया । संगोष्ठी का शुभारंभ कुंवर सुशांत कुमार सिंह विधायक बढ़ापुर ने मां शारदे पर पुष्प अर्पण तथा दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वह समाज को अपना सर्वोत्तम सेवा भाव देने का प्रयास करें ,प्रत्येक शिक्षक यह प्रयास करें की समाज के बच्चे शिक्षा में उत्तरोत्तर उन्नति करें एवं अच्छाई के रास्ते पर बढ़े उक्त संगोष्ठी में ब्लॉक ठाकुरद्वारा के समस्त परिषदीय विद्यालयों की प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव ने प्रतिभाग किया । गोष्ठी में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय स्तर पर किए जा रहे कार्यों को दी जा रही सुविधाओं तथा शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में तथा विद्यालय प्रबंध समिति के कार्य एवं दायित्व के विषय में प्रतिभागियों को जागरूक किया ।
आउट ऑफ बच्चों के चिन्हांकन आयुसंगत कक्षा में नामांकन एवं विशेष प्रशिक्षण के बारे में जागरूक किया गया । बच्चों की पढ़ाई एवं उपस्थिति हेतु माता-पिता एवं अभिभावकों को जागरूक किया गया । विद्यालयों की सुगमता तथा सामाजिक ऑडिट के संबंध में उन्मुखीकरण तथा ग्राम पंचायत द्वारा विद्यालय के विकास में सहयोग हेतु संभावनाओं पर चर्चा की गई कार्यक्रम में पधारे ब्लाक प्रमुख पति डॉक्टर वीर सिंह ने शिक्षकों के दायित्व को समाज में सर्वोपरि बताया तथा उन्होंने मातृशक्ति शिक्षिकाओं की चुनौतीपूर्ण भूमिका की भूरी भूरी प्रशंसा की खंड शिक्षा अधिकारी गिरिराज सिंह ने प्रतिभागियों का स्वागत किया ,तथा उन्मुखीकरण के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला ।तत्पश्चात शिक्षक संकुल सुमित कुमार सिंह ने डीबीटी एवं विद्यालय में बच्चों को प्रदान की जा रही सुविधाओं के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि निशुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं कार्य पुस्तिकाएं तथा मध्याह्न भोजन विभाग द्वारा प्रदान किए जा रहे हैं I इसके अतिरिक्त प्रत्येक बच्चे को 2 जोड़ी ड्रेस स्वेटर एवं जूतों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 11 सो रुपए सीधे लाभार्थी के खाते में भेजे जा रहे हैं । उसके लिए लाभार्थी का खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए तथा परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए
इसके उपरांत एकेडमिक रिसोर्स पर्सन नवनीत कुमार विश्नोई द्वारा शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों को किस तरह समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित करें और उनकी आयु के संगत कक्षा में प्रवेश कराएं विषय पर विस्तार से चर्चा की गई । तथा संबंधित विषय की वीडियो स्लाइड दिखाकर प्रतिभागियों को समझाया गया
इसके उपरांत विभाग द्वारा चलाए जा रहे समर्थ कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के मुख्यधारा में शामिल करने हेतु विस्तृत चर्चा एकेडमिक रिसर्च वर्शन कृष्ण कुमार गौतम द्वारा की गई तत्पश्चात सपना चौहाIन के निर्देशन में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा योग का प्रदर्शन किया गया I