बैठक में केजीसीसीआई ने की10 वर्ष तक आयकर में छूट देने की मांग

Spread the love

बैठक में केजीसीसीआई ने की10 वर्ष तक आयकर में छूट देने की मांग

बैठक में केजीसीसीआई ने की10 वर्ष तक आयकर में छूट देने की मांग
बैठक में केजीसीसीआई ने की10 वर्ष तक आयकर में छूट देने की मांग

काशीपुर। केजीसीसीआई अध्यक्ष अशोक बंसल द्वारा होटल मनु महारानी, नैनीताल में सोलहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द पनगढ़िया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उत्तराखण्ड के औद्योगिक विकास एवं केंद्रीय सहायता योजनाओं के संदर्भ में महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए।
केजीसीसीआई अध्यक्ष अशोक बंसल द्वारा 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष, डॉ. अरविन्द पनगढ़िया से आईडीएस-2017 योजना में प्रक्रियात्मक सुधार, लंबित सब्सिडी का शीघ्र भुगतान और योजना की अवधि 2035 तक बढ़ाने की मांग की गयी तथा राज्य में स्थापित उद्योगों को ब्याज उपादान और 10 वर्ष तक आयकर में छूट देने का अनुरोध किया गया। श्री बंसल द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तराखण्ड में विषम भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से औद्योगिक लागत अधिक होने के कारण विशेष अनुदान, कॉमन फैसिलिटी सेंटर और मार्केटिंग हब की आवश्यकता है। इसके साथ ही आपदा प्रभावित उद्योगों के पुनर्वास के लिए विशेष प्रावधान और बीमा प्रीमियम पर 50 प्रतिशत सब्सिडी की भी मांग की गयी। इस अवसर पर केजीसीसीआई के प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष श्री बंसल के साथ चैम्बर के महासचिव आरके गुप्ता भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *