गोपालगंज। गोपालगंज में बीमारी से परेशान एक महिला ने आत्महत्या करने के लिए इटवा पुल से दाहा नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद वह नदी के बहाव में बहने लगी थी। यह देख इटवा मंदिर के एक साधु ने नदी में कूदकर उसे दाहा नदी से बाहर निकालकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। यहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। महिला का नाम अंकिता देवी बताया जा रहा है, जो सीवान जिले के सिसवन क्षेत्र की रहनेवाली है।
महिला द्वारा नदी में कूदने की घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है किन कारणों से महिला ने इस तरह का कदम उठाया। उन्होंने कहा कि महिला फिलहाल अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। बताया गया कि दाहा नदी के पुल से छलांग लगाने वाली महिला को अंदरुनी चोट नहीं आई है। महिला का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि नदी का पानी अत्यधिक पी लेने के कारण उसकी हालत गंभीर है। हालांकि दवाइयां दी जा रही है, ताकि महिला जल्दी ठीक हो सके।
महिला ने थावे थाने के इटवा पुल से जब दाहा नदी में छलांग लगाई तब वहां मंदिर के पुजारी गुरु चरण दास पूजा करने जा रहे थे। मंदिर के पुजारी ने बताया कि पूजा के दौरान ही एक महिला को नदी में डूबते हुए चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद वो नदी के पास पहुंचे। जहां महिला नदी के गहरे पानी में डूब रही थी। साधु ने महिला को नदी में डूबता देख तुरंत नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने तैरकर महिला की जान बचाई।