Aaj Ki Kiran

बिना पंजीकरण के नहीं तुलेगा किसान का धान: एसडीएम

Spread the love



काशीपुर। किसानों के साथ मंडी में बैठक के दौरान एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कहा कि बिना पंजीकरण के किसी भी किसान का धान नहीं तुलेगा। किसान समय रहते पंजीकरण करा लें। उन्होंने कहा कि आढ़तों पर अनाज तुलवाने पर किसानों से तय दरों के अतिरिक्त वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। नवीन अनाज मण्डी विश्रामगृह में सोमवार को सरकारी धान खरीद को लेकर खाद्य विभाग, मंडी सचिव और किसान नेताओं की बैठक हुई। भाकियू युवा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने कहा कि एक अक्तूबर से धान खरीद शुरू की जाए। धान खरीद के लिए निर्धारित उपज सीमा 22 क्विंटल प्रति एकड़ को बढ़ाया जाए। आढ़तों पर धान तुलवाने वाले किसानों से मनमानी कटौती पर रोक लगाई जाए। धान खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाकर समय से भुगतान दिलाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही मंडी परिसर में सभागार बनाया जाए। भाकियू युवा के महामंत्री मनप्रीत सिंह ने कहा कि सरकारी खरीद में वर्ग-4, पट्टे की भूमि वाले, चकबंदी क्षेत्र के किसान, बटाई, ठेके की भूमि पर खेती करने वाले किसानों का धान भी खरीदा जाए। एसडीएम ने बताया कि सात हजार किसानों में से सिर्फ 290 ने ही पंजीकरण कराया है। बताया कि उनके स्तर की समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाएगा। शासन स्तर की समस्याओं को डीएम के समक्ष रखा जाएगा। मंडी सचिव आशा गोस्वामी ने कहा कि मंडी के शेडों को किसानों के लिए खाली कराया जाएगा। वहां सफाई, पेयजल, सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। बैठक में किसान विकास क्लब के अध्यक्ष अरुण शर्मा, एसएमआई सुरेश कुमार आर्य, टीका सिंह सैनी, कल्याण सिंह, कुलदीप सिंह चीमा, प्रताप सिंह विर्क, बलविंदर सिंह, राजू, हरविंदर सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *