काशीपुर। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी पंकज कुमार ने बिजली चोरी के आरोप में हरजिंदर सिंह पुत्र वीर सिंह, नरेश सिंह पुत्र रामचरण, मनोज कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासीगण भीम नगर बज्जर पट्टी कुंडेश्वरी के खिलाफ कोतवाली पुलिस में धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान मीटर से पहले केबल में कट मार कर बिजली चोरी की जा रही थी, जिसको लेकर कार्रवाई की गई है।