काशीपुर। एक 12 वर्षीय बच्चा बीते 2 दिन से लापता है। बच्चे के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर पुत्र को खोजने की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार मौहल्ला टांडा उज्जैन में किराये के मकान में रहने वाले मूल रूप से ग्राम सहापाटा, थाना धनगज, जिला बाजुरा, नेपाल निवासी जमन जोशी पुत्र जय बहादुर जोशी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 12 वर्षीय पुत्र माधव जोशी बीती 09 अक्तूबर को बगैर बताए कहीं चला गया। तमाम खोजबीन के बावजूद उसका पता नहीं लग सका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 365 आईपीसी के तहत गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।