बसपाइयांे ने किया लोकसभा स्तरीय कैडर कैंप का आयोज
काशीपुर। महुआखेड़ागंज में बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा स्तरीय कैडर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें संगठन के साथ ही निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
कैडर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीश पाल सिंह ने कहा कि हर जाति-धर्म के व्यक्ति को उनके अधिकार दिए हैं। आज कुछ ताकतें पिछड़े तबके को उनके अधिकार से वंचित रखने के लिए संविधान से खिलवाड़ करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों का निर्माण बसपा के शासनकाल में ही हुआ था। इन जिलों में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। कहा कि उत्तराखण्ड और यूपी में भाजपा सरकार सिर्फ योजनाएं बनाकर उन्हें कागज़ों तक सीमित रख रही है। किसान और व्यापारी परेशान हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने जल्द ही जिला, सेक्टर और बूथ कमेटियों का गठन करने का निर्देश दिया। इस दौरान काशीपुर से आए कासिम चौधरी के नेतृत्व में कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। संचालन जिलाध्यक्ष राजेश कुमार गौतम ने किया। सम्मेलन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूरलमल, नंदकिशोर, बीआर धोनी, राजीव अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन, पूर्व चेयरमैन अरविंद राणा, एमए राहुल, मदनलाल गौतम, विनोद गौतम, सतपाल सिंह, सलीम अंसारी, अख्तर सैफी, चरनजीत भगत, सर्वेश भगत आदि मौजूद रहे।