Aaj Ki Kiran

बच्चे के मुंह को फेवीक्विक से चिपकाया, हाथ-पैर बांधकर ले ली जान, फिर टॉयलेट में छिपा दी लाश

Spread the love


देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या मामले में ट्यूशन टीचर के बेटे-बहू और पोते को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 6 साल के मासूम की टीचर के घर में लाश मिली थी। पबजी गेम खेलने के आदी पोते ने अपने दादा को फंसाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने कुछ देर बाद ही इस पूरी वारदात का खुलासा कर दिया।
यह वारदात लार थाना इलाके के हरखौली गांव में घटित हुई। दरअसल, गांव के निवासी गोरख यादव का 6 वर्षीय बेटा बीते बुधवार को नजदीक रहने वाले बुजुर्ग टीचर नरसिंह विश्वकर्मा के घर ट्यूशन पढ़ने गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा। घरवालों ने खोजबीन शुरू की तो कोई सफलता नहीं मिली। कुछ देर बाद गांव के बाहर एक खेत में एक लेटर मिला, जिसमें बच्चे को छोड़ने के बदले 5 लाख की फिरौती की मांग की गई थी। इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस थाने में   गई।
रात करीब 9 बजे गांव में पुलिस पहुंची और छनबीन शुरू की गई, फिर भी बच्चे का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इसके बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने ट्यूशन टीचर के बेटे राजकुमार से देर रात पूछताछ की, तो पता चला कि मासूम का शव ट्यूशन टीचर के घर के शौचालय के अंदर पड़ा है।  
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि बुजुर्ग टीचर के पोते अरुण विश्वकर्मा (20 साल) ने मासूम को अगवा कर लिया था। इसके बाद फेवीक्विक से मासूम के दोनों होठों को चिपकाकर उसका मुंह बंद कर दिया और दोनों हाथ पैर बांध दिए थे। फिर मारपीट के बाद मासूम की हत्या कर दी। वहीं, शव को घर के बाहर बने टॉयलेट में छिपा दिया था। पुलिस ने देर रात शव को बरामद किया।
विवेचना में यह मामला आया कि टीचर का पोता अरुण विश्वकर्मा कोई काम नहीं करता था। सट्टेबाबी में पैसा लगाता था। साथ ही पब्जी गेम खेलने का भी आदी है। इसके दादा-दादी (ट्यूशन शिक्षक और पत्नी) ऐसा करने से मना करते थे और जब वह पैसा मांगता था तो डांटकर भगा देते थे, जिससे खार खाये पोते अरुण ने उन्हें सबक सिखाने की ठानी और घर ट्यूशन पढ़ने आए 6 साल के बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी।
आरोपी ने लोगों को गुमराह करने के लिए पांच लाख की फिरौती की चिट्ठी भी छोड़ दी। आरोपी अपने दादा दादी को जेल भिजवाना चाहता था। बुजुर्ग टीचर के बेटे राजकुमार और बहू कुसुम को भी अपने बेटे के कृत्य की जानकारी थी। लेकिन उन्होंने मामले को छिपाकर आरोपी का साथ दिया।
पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धाराओं 302, 201,120 बी और 364 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है और मुख्य आरोपी के साथ मामले को छिपाने में सह आरोपी माता-पिता को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि इस जघन्य हत्याकांड में लार पुलिस गैंगस्टर की भी कार्यवाही करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *