काशीपुर। स्कूल पढ़ने गई चार वर्षीय मासूम के गायब होने की अफवाह से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम को पड़ोस के ही घर मंे खेलते हुए बरामद कर लिया।
ग्राम सरबरखेड़ा निवासी फुरकान की करीब चार वर्षीय पुत्री बानिया गांव के ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ती है। सुबह जब वह स्कूल से घर नहीं पहंुची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान किसी ने यह अफवाह उड़ा दी की बानिया को एक टैम्पो चालक अपहरण कर ले गया है। अपहरण की अफवाह से गांव में हड़कंप मंच गया। सूचना पर मौके पर पहंुची पुलिस ने बानिया को पड़ोस के ही घर मंे खेलते हुए बरामद कर लिया। बानिया के बरामद होने से परिजनों समेत पुलिस ने राहत की सांस ली।