कााफी मशक्कत के बाद बुझाई आग
ठाकुरद्वारा। अचानक फर्नीचर के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का फर्नीचर जलकर राख हो गया । जिससे मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मच गया ।
आज सवेरे साढ़े छह बजे ईदगाह रोड स्थित सदिका नूर फर्नीचर के शोरूम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । आग के शोले देख लोगों में हड़कंप मच गया । हिम्मत कर मोहल्ले वालों ने आग पर अपने घरों से लाकर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया I लेकिन आग पर नहीं बुझने पर इसकी सूचना फायर बिग्रेड की टीम को दी। मौके पर पंहुच टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । फर्नीचर के स्वामी मोहम्मद नासिर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार की सवेरे गोदाम से धुआं उठता देख हैरत में पड़ गया । उसके शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी। जब दमकल विभाग की गाड़ी को सूचना दी तब वह मौके पर पहुंची और आग बुझाई। लेकिन तब तक सारा फर्नीचर का सामान जलकर राख हो चुका था । करीब साढे सात लाख रुपये का भारी का नुकसान है ।
सादिका नूर फर्नीचर के स्वामी मोहम्मद नासिर के अनुसार बीती शाम ही प्लाई से भरी गाड़ी शोरूम में उतरवाकर वह ऊपर बने अपने घर में चला गया था और सुबह गोदाम से धुआं उठते देखा तो वह नीचे गया तब तक आग बुरी तरह फैल चुकी थी। गोदाम स्वामी ने बताया है कि आग में लगभग साढ़े सात लाख रुपये का माल जलकर राख हो गया है। पीड़ित ने अज्ञात कारणों से लगी आग की शिकायत कोतवाली पुलिस से तहरीर देकर जांच करने की मांग की ।