गदरपुर। अज्ञात कारणों से प्लास्टिक के पुराने कचरे एवं कट्टों से रस्सी बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। इससे लाखों का तैयार माल एवं मशीनें जल गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था।
वार्ड नंबर 11 में स्थित ब्लू स्टार प्लास्टिक फैक्ट्री के मालिक मोहम्मद यासीन ने बताया कि आज सुबह 6 बजे उन्हें फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड के दो वाहन मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 20 से 25 लाख रुपए तक का नुकसान हो चुका था और आग में जलकर मशीनें, तैयार कच्चा माल एवं टीन शेड एंगल भी जलकर राख हो गए। लेखपाल मुकेश कुमार द्वारा मौका-मुआयना कर क्षति का आकलन किया गया।