Aaj Ki Kiran

प्राकृतिक खेती की ओर ध्यान दें किसान: द्विवेदी

Spread the love



काशीपुर। भाजपा किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री एवं कृषि निर्यात प्राधिकरण ;अपेडाद्ध भारत सरकार के डायरेक्टर रामबाबू द्विवेदी ने काश्तकारों से आहवान किया है कि वे रसायन मुक्त उत्पादन के लिए प्राकृतिक खेती करने की ओर ध्यान दें।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के ऊधम सिंह नगर जिला उपाध्यक्ष अली जान के मौहल्ला महेशपुरा स्थित प्रतिष्ठान पर भाजपा कार्यकर्ताओं से वार्तालाप के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि प्राकृतिक खेती के मामले में भारत प्रगति की ओर अग्रसर हो। किसानों का रुझान प्राकृतिक खेती की ओर बढ़े। श्री द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना पूर्ण करने को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने कदम आगे बढ़ा दिये हैं। यूपी सरकार ने बुंदेलखंड के सात जिलों को चिन्हित कर प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को अनुदान व सुविधाएं उपलबध कराने की स्कीम लागू कर चुकी है। साथ ही गंगा किनारे दोनों तरफ 10 किलोमीटर तक प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का कार्य उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रारंभ कर दिया है। एक सवाल का जवाब देते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब भाजपा की सरकार नहीं थी तब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना व बिजनौर जनपदों से पलायन की खबरें सुनने को मिलती थीं, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है। इस दौरान इंतजार हुसैन, अलीजान, राशिद चौधरी, अमित शुक्ला, मौहम्मद अनवर, रोहित चौधरी सहित भाजपा नेता व कार्यकर्ता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *