अवैध कटान की सूचना पर दौड़ी पुलिस,
दो आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा पुलिस ने मुखविर की सूचना पर छापा मारकर नगर से 80 किलोंग्राम भैंस वंशीय मांस व कटान के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।
रविवार की सुबह कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार व कांस्टेबल नीटू कुमार व जितेंद्र कुमार ने मुखविर की सूचना पर नगर के मोहल्ला मुंडोवाला तालाब के निकट अवैध रूप से पशुओं के कटान की सूचना पर छापा मारा। जहां पुलिस ने मौके से 80 किलो ग्राम भैंसवंशीय मांस , छुरी, दो कुल्हाड़ी बरामद किए। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बरामद मांस को जेसीबी से गडढा कराकर दफन कर दिया। पुलिस ने इस मामले में नगर के मोहल्ला कुरैशियान वार्ड 17 निवासी बाबू पुत्र जब्बार व परवेज पुत्र जाकिर के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।