काशीपुर। वृद्वावस्था एवं दिव्यांग व्यक्तियों की पेंशन रोके जाने से नाराज उत्तराखंड मूकबधिर विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एमए राहुल के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील परिसर में एकत्रित हुए जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर पेंशन समय पर दिए जाने की मुख्यमंत्री से अपील की है।
ज्ञापन में कहा है कि जब से जिले में जिला समाज कल्याण अधिकारी आए हैं तब से वृ(ावस्था एवं दिव्यांग पेंशन लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है। साथ ही उन्होंने पेंशन में सरलीकरण किए जाने की भी गुहार मुख्यमंत्री से लगाई है तथा वालिग पुत्र वाला शासनादेश निरस्त करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मूकबधिरों का विभाग अलग बनाने की भी मांग की है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामबाबू प्रदेश सचिव जाकिर हुसैन, नरगिस, प्रभा, मुन्नू सिंह, आशिफ, कादिर, राशिद, मोहित, रोहित सुलेमान अब्दुल रशीद शिशुपाल, नरगिस, याकूब, सुषमा आदि लोग मौजूद थे।