अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में मनाया गया पर I इस अवसर पर पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए I विद्यालयों में अनेक गतिविधियां और प्रतियोगिताएं बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर प्रतिभाग I
पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जयंती पर विकासखंड ठाकुरद्वारा के उच्च प्राथमिक विद्यालय राईभूड विद्यालय में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया l बच्चों को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बारे में जानकारी दी गई l
उच्च प्राथमिक विद्यालय राईभूड में बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई और अनेक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने सहभागिता की l
अध्यापक रविंद्र कुमार ने प्रकाश डालते हुए कहां की बाल दिवस देशभर के बच्चों को समर्पित एक दिन है। चूंकि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म वर्ष 1889 में 14 नवंबर को ही हुआ था और वे बच्चों से बेहद लगाव रखते थे। ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए चाचा नेहरू के जन्मदिन को भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश सिंह ने बच्चों को पेंसिल, रबर ,कॉपी, और टोफिया वितरित की जिससे बच्चे खुशी से खिल उठे l
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश सिंह ,अध्यापक हेमराज सिंह ,अवनीश कुमार, विशाल चौधरी ,दीपक चौहान ,मोहम्मद आसिफ ,रविंद्र कुमार और अध्यापिका एकता रानी मौजूद रहे l वही नगर के सर पब्लिक स्कूल में भी हर्षोल्लास के साथ पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में मनाया गया इस मौके पर छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ चाचा नेहरू के चरित्र पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उनके बताए मार्गो पर चलने का आह्वान किया I क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी शिवम गुप्ता दीप प्रज्वलित कर प्याले परिसर में लगे मेले का शुभारंभ कराया मौके पर अतिथि एसएस रावत ने बच्चों के जीवन में कुछ बड़ा करने के टिप्स दिए Iप्रधानाचार्य पंकज चौहान आरबी लाल सागर ,सरिता चौहान, हेमंत राणा कविता पाठक , श्वेता पांडे , अनम सैफी आदि ने भाग लिया I