काशीपुर। कुण्डा थाना पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर 24 घंटे में चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। शुक्रवार को खलील अहमद पुत्र शब्बीर अहमद ;सहायक कम्पनी कमाण्डर एनएसजी मानेसर हरियाणाद्ध निवासी फौजी कोचिंग सेन्टर निकट सब्जी मण्डी वार्ड न. बारह सरबरखेड़ा ने थाना कुण्डा में तहरीर देकर बताया कि 7 जुलाई की रात्रि उसके घर/प्रतिष्ठान फौजी कोचिंग सेन्टर का ताला तोड़कर अज्ञात द्वारा नल की टोंटिया व दुकान से किराना का सामान व कुछ नकद रूपये चोरी कर लिये गये। चोर द्वारा सीसीटीवी कैमरे की तार व कैमरे को भी क्षतिग्रस्त किया गया। मामले में पुलिस ने धारा 457/380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी। कड़ी मेहनत के बाद 24 घंटे के भीतर ही पुलिस चोर तक पहंुच गई। पुलिस टीम ने मौ0 फैजान पुत्र मकसूद अली निवासी मौहल्ला थानासाबिक काशीपुर को चोरी किये गये माल व नकदी के साथ नया ढेला पुल बैलजुड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया। बरामद माल के आधार पर उक्त मुकदमे में धारा 411 आईपीसी की वृ(ि की गई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कांस्टेबल हरीश प्रसाद व कैलाश काला शामिल थे।