पुरानी करेंसी खरीदने के लिए खर्च कर दिए 14 लाख, दिल्ली पुलिस का चकराया माथा

Spread the love


नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस के सामने एक ऐसा केस आया जिसे सुलाझाने में पसीने छूट रहे हैं। ये करेंसी के काले कारोबार से जुड़ा मामला है। आरोपियों ने फर्जी करेंसी के काले कारोबार को करने के लिए एक बड़ी धनराशि खर्च कर दी। पुलिस ने मामले की जांच के लिए अब जांच एजेंसी आईबी का सहारा लिया है।
दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से पुलिस एक शख्स को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस को उसके पास 62 लाख रुपए की पुरानी करेंसी मिली है। आरोपी लक्ष्मीनगर के रमेश पार्क से गिरफ्तार किया गया। उसका नाम डॉ. एजाज अहमद है। पुलिस को पूछताछ में जो जानकारी मिली है वो वाकई चौंकाने वाली है। आरोपी एजाज ने बताया कि उसने 62 लाख रुपए की पुरानी करेंसी एकत्र करने के लिए 14 लाख रुपए खर्च किए हैं। वो इसे 20 लाख में बेंचने वाले थे। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के पास से 500 और 1000 रुपये के नोटों में पुरानी बरामद की।
भारी मात्रा में पुराने नोटों के बरामद होने के बाद दिल्ली के शकरपुर थाना की पुलिस ने इस मामले को दर्ज किया था। बाद में इसकी जांच के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आईबी की टीम को बुलाया गया। मामले अरोपी डॉ एजाज अहमद से अब एजेंसी अपने तरीके से पूछताछ करेगी और ये जानने के प्रायास किया जाएगा कि एजाज ने इतने साले पुराने नोट कहां से एकत्र किए हैं। करेंसी कारोबार में उनके पीछे और कौन लोग हैं। इन सभी पहलुओं पर अब गंभीरता से जांच की जानी है।
अब तक दिल्ली पुलिस की पूछताछ में ये सामने आया है कि उसने सिर्फ करेंसी बेंचने के लिए एकत्र किया था। लेकिन इस बात का अब तक जानकारी नहीं हो पाई है कि एजाज ने इस पुरानी करेंसी कहां बेचने का प्लान किया था और कौन लोग इसे खरीदना चाहते हैं। फिलहाल ये बात पुलिस और जांच एजेंसी की जांच से पता चल पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello