अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
शनिवार को ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र में ग्राम मुनीमपुर से ग्राम मुड़िया खेड़ा के लिए आने वाले मार्ग पर दीपक कुमार पुत्र कौशल सिंह निवासी ग्राम मुड़िया खेड़ा के खेत के पास स्थित पीपल के पेड़ के नीचे ।एक मादा तेन्दुआ मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला है । सुबह लगभग साढ़े आठ बजे ग्राम वासियों की नजर मृतक तेन्दुए पर पड़ी तो कोतवाली क्षेत्र की चौकी सुरजननगर पुलिस को सूचना दी गई । सूचना पर सुरजननगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर वन विभाग की टीम को सूचित किया ।
बताया जा रहा है तेन्दुए की मृत्यू पीपल के पेड़ के पास से 11,000 वोल्ट की विद्युत लाइन गुजर रही है । तेन्दुआ पीपल के पेड़ पर चढ़ा होगा और उसके पेट का दाहिना हिस्सा विद्युत लाइन की चपेट में आ गया होगा । जिससे उसकी मृत्यू हो गयी । वन विभाग कर्मियों का कहना है कि तेन्दुआ मादा है और उसकी उम्र लगभग 4 वर्ष है । वन विभाग की टीम घटनास्थल पर मौजूद है । बताते चलें कि क्षेत्र में आएदिन तेंदुए देखे जाने तथा उनके द्वारा हमलों की खबरे आती रहती हैं।