तरनतारन)। तरनतारन के मोहल्ला मुरादपुरा में एक कलयुगी पिता ने अपनी 5 महीने की मासूम बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला। मृतक बच्ची की पहचान सुरभी के रूप में हुई है, लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामले में थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने आरोपी पिता अब्दुल नाथ को हिरासत में ले उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इस सबंध में थाना सिटी तरनतारन के इंस्पेक्टर उपकार सिंह ने बताया कि मुरादपुरा निवासी मुख्खों अपनी 5 महीने की बच्ची सुरभी के साथ मायके घर रह रही थी, जहां उसके पति ने सुरभी को जमीन पर जोर से पटकउसे मार डाला।