Aaj Ki Kiran

पहले पत्नी का गला काटा, फिर जिंदा की जलाने की कोशिश की, गंभीर हालत में महिला लखनऊ रेफर

Spread the love


सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक पति ने रात के अंधेरे में पहले पत्नी का गला काटा उसके बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों को आता हुआ देख हमलावर पति मौके से भाग गया। पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। घायल महिला जनपद बाराबंकी की रहने वाली है, जो पति के साथ नैमिषारण्य मेला देखने आई थी। यह सनसनीखेज घटना सीतापुर के सिधौली कोतवाली इलाके का है।
उल्लेखनीय है कि बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र अहिरनपुरवा निवासी सुमित अपनी पत्नी रघुराई के साथ नैमिषारण्य मेला देखने के लिए गया हुआ था। वहां उसने पत्नी के साथ दर्शन किए और मेला देखा। वापस आते समय सुमित ने सिधौली कोतवाली क्षेत्र के एनएच 24 पर स्थित मनवा गांव के निकट एक जंगल के पास अपनी पत्नी रघुराई को जिंदा जलाने के लिए उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। रघुराई कुछ समझ पाती उससे पहले पति सुमित ने चाकू से उसका गला काट दिया। आग लगने से रघुराई चिल्लाने लगी। इसी बीच पास के ढाबे पर मौजूद ग्रामीण रोशनी वाली दिशा की तरफ दौड़ पड़े। लोगों को आता हुआ देख हमलावर पति सुमित मौके से भाग गया। लोगों ने किसी तरह से रघुराई के शरीर पर लगी आग को बुझाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया, जहां महिला की हालत गंभीर देख उसे देर रात लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *