पद्रंह फीट उंची बालकनी से गिरकर कांस्टेबल के एक वर्षीय मासूम की मौत

Spread the love


भोपाल। नये शहर के कोलार थाना इलाके मे स्थित कस्टम कॉलोनी में कांस्टेबल के एक साल के मासूम बेटे की पद्रंह फीट उचीं बालकनी से गिरकर मौत हो जाने की दर्दनाक घटना प्रकाश मे आई है। उचाई से गिरने के कारण मासूम को गंभीर चोटे आई थी। परिवार वालो ने उपचार के लिय निजी अस्पताल पहुचांया जहॉ कुछ घंटे चले इलाज के बाद मासूम ने दम तोड दिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलतरू नूरगंज, जिला रायसेन के रहने वाले अरविंद काकोड़िया पुलिस विभाग मे है, ओर फिलहाल शाहपुरा थाने में पदस्थ हैं, अरविंद 8-सी कस्टम कॉलोनी कोलार में पत्नी और छह साल के बडे बेटे ओर एक साल के छोटे बेटे उत्कर्ष रहते है। उन्होने पुलिस को बताया शनिवार दोपहर वो थाने से वापस घर आये ओर दोनो बच्चों के साथ खेलने लगे। इसी बीच छोटे बेटे को सोफा के पास बैठाकर किसी काम के लिये किचन मे चले गए। उनके पीछे उनका बड़ा बेटा भी गया। थोड़ी देर बाद जब अरविंद किचन से वापस कमरे में आये तो लौटे उन्हे छोटा बेटा नजर नहीं आया। वो उसे देखने के लिये बालकनी मे गये लेकिन वो बालकनी में भी नहीं दिखा। जब उनहोने नीचे झांककर देखा तो उन्हे उत्कर्ष बेसुध हालत में नीचे जमीन पर पड़ा नजर आया। अरिवंद तुरंत ही उत्कर्ष को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन छह घंटे चले इलाज के बाद उत्कर्ष ने दम तोड दिया। बाद मे अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपं दिया। पुलिस ने बताया कि मासूम मृतक कुछ दिन पहले ही घुटने के बल चलना सीखा था। ओर वो घुटने के सहारे चलते हुए रेलिंग तक पहुंचा, ओर रेलिंग के बीच गैप से वह नीचे गिर गया। काफी ऊंचाई से गिरने के कारण उसके सिर में जानलेवा चोट आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello