भोपाल। नये शहर मे एक बार फिर शातिर बदमाशा द्वारा नोट गिराकर कार मे रखा कीमती पर्स चोरी करने का मामला सामने आया है। वारदता को एमपी नगर जोन-टू मे स्थित मानसरोवर के सामने अंजाम देते हुए बदमाश ने महिला प्रधानाचार्य की कार से पर्स उडा दिया, चोरी गये पर्स में मोबाइल, चेन, जरुरी दस्तावेज सहित बीस हजार का सामान था। अज्ञात आरोपी ने पहले तो फरियादिया की कार के नीचे कुछ नोट फैकंकर उन्हे उनके पैसै गिर जाने का झांसा दिया और जब महिला पैसे उठाने के लिए कार से नीचे उतरीं तो शातिर उनका पर्स उठाकर चंपत हो गया। मामले की शिकायत मिलने पर एमपीनगर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जॉच शुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार शाहपुरा मे रहने वाली अल्का शर्मा पति अशोक शर्मा (58) ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो माध्यमिक विद्यालय, राजभवन में प्रधानाचार्य हैं। बीती शाम वो कार्यालय से निकलने के बाद कुछ सामान खरीदने के लिये एमपी नगर जोन-टू गई थी। वहॉ उन्होंने कार सड़क किनारे खड़ी किया ओर सामान खरीदने चली गई। थोडी देर बाद जब वो वापस आकर कार में बैठी ही थी, तभी एक युवक ने उनसे कहा कि आपकी कार के नीचे पैसे पड़े हैं। अलका शर्मा कार से नीचे उतरी और पैसे उठाने लगी। जमीन पर पडे 25 रुपए उठाकर वो कार में बैठी तब तक कार में रखा गायब हो चुका था। अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस उसकी सुरागशी के प्रयास कर रही है।