काशीपुर। एक कालोनी में सफाई का बुरा हाल है। नालियों की गंदगी का पानी यहां सड़कों पर बह रहा है। यदि आप किसी के घर जा रहे हैं तो आपको सड़क पर बह रहे गंदे पानी के बीच से गुजरना होगा।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 30 अंतर्गत शमशानघाट के समीप बसी पुष्पक विहार कालोनी में जगह-जगह बंद पड़ी नालियां, खाली प्लाटों में टूटी नालियां घरों के आगे भरा पानी स्वच्छता रैंकिंग की पोल खोलता नजर आ रहा है। नाली के गंदे पानी में पल रहे कीड़े मकोड़े घरों में घुस रहे हैं, मच्छरों का भारी प्रकोप है, जिससे कालौनीवासियों को डेंगू आदि बीमारी का भय सता रहा है। क्योंकि यहां पानी निकासी नहीं है । पानी निकासी व साफ सफाई के संबंध में मेयर महोदया से कालोनी वासियों ने अनेकों बार गुहार लगाई। पानी निकासी न होने से नालियों का पानी या तो प्लाटों में भरा है या फिर सड़कों पर जो भंयकर बीमारी को बुलावा दे रहें हैं।