काशीपुर। नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने की मांग को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की स्थानीय इकाई ने एसपी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि काशीपुर क्षेत्र में नशे का कारोबार चरम सीमा पर पहुंचता प्रतीत हो रहा है। आजकल स्कूल पढ़ने वाले बच्चे जिनकी उम्र 10-18 साल है, इसकी चपेट में आ गये हैं। यह विचारणीय प्रश्न है कि नशे के कारण बच्चे पढाई छोड़कर केमिकल सूंघने, सिगरेट पीने, स्मैक,चरस व शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं। संज्ञान में आया है कि रोडवेज, रेलवे स्टेशन, गंगे बाबा मंदिर रोड, पोस्टमार्टम हाउस रोड एवं श्यामपुरम आदि स्थानों पर इसका कारोबार चल रहा है। यहां सुलफा, भांग और चरस के गुल्ले खुलेआम बिक रहे हैं। ज्ञापन में नशाखोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठाई गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में केवल कृष्ण छाबड़ा, राजकुमार सेठी, राजकुमार यादव, सूरज प्रजापति, बृजेश चौहान, राजेन्द्र सैनी, योगेश विश्नोई व रजतपाल आदि थे।