नई दिल्ली । ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अब नये साल में 90 मीटर से अधिक दूरी का आंकड़ा पार करना चाहते हैं। नीरज इसी के साथ विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक जीता था। नीरज का अब तक का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 88.07 मीटर है। उन्होंने में कहा ,‘‘ पदक एक बात है और दूरी अलग। 90 मीटर का थ्रो फेंकने से मेरा नाम विश्व के सर्वश्रेष्ठ भालाफेंक खिलाड़ियों में शामिल होगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इसके करीब पहुंच गया हूं और जल्दी ही यह बाधा भी पार करूंगा पर इसको लेकर मेरे ऊपर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है।’’
इस खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ अभी मैं दो मीटर दूर हूं। यह कम भी नहीं है पर असंभव भी नहीं क्योंकि मेरा अभ्यास अच्छा चल रहा है। मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता पर यह ऐसी बाधा है तो मुझे इस साल पार करनी है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ तकनीक में ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है। मैं जो कर रहा हूं, उसी को बेहतर करूंगा। दमखम और रफ्तार पर काम करने से दूरी अपने आप संभव हो जाएगी।’’वह आजकल अमेरिका में आफ सीजन अभ्यास कर रहे हैं। उनका लक्ष्य आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन करना है।