Aaj Ki Kiran

नई कार्यकारिणी दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित

Spread the love

नई कार्यकारिणी दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित

नई कार्यकारिणी दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित
नई कार्यकारिणी दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित

काशीपुर। भारत विकास परिषद शाखा देवभूमि काशीपुर की नई कार्यकारिणी 2025-26 का दायित्व ग्रहण समारोह शनिवार सायं बाजपुर रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुआ।
मां भारती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन और वंदेमातरम गीत के उपरांत आरंभ हुए कार्यक्रम में कार्यकारिणी की नई अध्यक्ष डा. शिखा चौहान, सचिव अनुजा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीप्ति गुप्ता व महिला संयोजक रुचि कांडपाल को प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा दायित्व ग्रहण कराते हुए अपेक्षा की गई कि वे अपने दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन कर संगठन की गरिमा बनाए रखेंगी। दायित्व ग्रहण के उपरांत भारतीय सेना के सम्मान में देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाते हुए तिरंगा रैली निकाली गई। कार्यकारिणी अध्यक्ष डा. शिखा चौहान ने बताया कि संगठन का उद्देश्य देश को अपनी संस्कृति से जोड़े रखना है। उन्होंने बताया कि बाल संस्कार, नेत्रदान, दिव्यांगों की सहायता, रक्तदान, महिला उत्थान एवं पर्यावरण के क्षेत्र में संगठन लगातार सराहनीय कार्य करता आ रहा है और अब नहीं कार्यकारिणी भी इसी दिशा में आगे कदम बढ़ाने जा रही है। इस दौरान नरेंद्र अरोरा, अमित गंभीर, डा. सुनेश चौहान, डा. मनीष अग्रवाल, अतुल बंसल, पंकज अग्रवाल के अतिरिक्त एकता बंसल, लक्ष्मी जैन, रेनू अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, मीनाक्षी, मनीषा, अपर्णा, उमा राजपूत, अर्चना व सृष्टि आदि मुख्यतः उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *