Aaj Ki Kiran

धान की फसल के बाद पराली को बिना जलाए ही सुपर सीडर के माध्यम से गेहूं की बुवाई की जाएःजिलाधिकारी

Spread the love

किच्छा – जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की उपस्थिति में किच्छा के ग्राम किशनपुर में कृषि विभाग द्वारा अनुदानित सुपर सीडर द्वारा गेहूं फसल की सीधी बुवाई हेतु कृषक श्री कुलवंत सिंह के खेत में प्रदर्शन कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा पकिसानों को सुझाव दिया गया कि धान की फसल के बाद पराली को बिना जलाए ही सुपर सीडर के माध्यम से गेहूं की बुवाई की जाए, जिससे खेत में जैविक खाद मिलेगी तथा गेहूं की उपज अधिक प्राप्त होगी। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा को निर्देश दिए कि कृषकों को अधिक से अधिक संख्या में सुपर सीडर अनुदान पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
कृषक कुलवंत सिंह ने सुपर सीडर से गेहूं बुवाई के फायदे बताते हुए कहा कि धान की कटाई के पश्चात पराली वाले खेत में बिना जुताई के सीधी बुवाई की जा रही है, जिससे कृषकों द्वारा पराली को बिना जलाए तथा कम कृषि क्रियाएं कर गेहूँ की उत्पादन लागत में कमी लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सुपर सीडर के मध्यम से प्रति हेक्टेयर (20 ली0 डीजल रू0 1800.00) में तथा कम समय में गेहूँ की बुवाई की जा सकती हैं।
मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 40 से 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषकों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, सहायक कृषि अधिकारी मोहम्मद यासीन, जगदीश त्यागी, दिनेश शर्मा, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *