दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 230 लीटर कच्ची शराब व बरामद

Spread the love

दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 230 लीटर कच्ची शराब व बरामद

काशीपुर। थाना आईटीआई पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर 230 लीटर कच्ची शराब व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब की रोकथाम व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई के नेतृत्व में थाना आईटीआई पुलिस द्वारा मंगल बाजार स्थित नमकीन फैक्ट्री के पास से बलवीर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी छोटी बरखेड़ी थाना आईटीआई को एक कपड़े के थैले में 57 पाउच में भरी लगभग 30 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उधर, रेलवे क्रॉसिंग दोहरी परसा बरखेड़ी के पास से गुरजन्ड सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी छोटी बरखेड़ी थाना आईटीआई को मोटरसाइकिल डिस्कवर नंबर यूके-18 ई-0758 में एक कपड़े के थैले के अंदर 250 पाउच में भरी लगभग 120 लीटर व एक काले रंग के रबर ट्यूब में भरी लगभग 80 लीटर कच्ची शराब ले जाते हुए गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी, उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह, कांस्टेबल दीपक जोशी व सुरेंद्र कंबोज शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello