
काशीपुर। अदालत से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन एनबीडब्ल्यू व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में धारा 135 विद्युत अधिनियम के वारंटी धर्मेंद्र पुत्र बालकृकृष्ण निवासी ग्राम भीमनगर कुंडेश्वरी तथा अजय पाल पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम जुड़का नंबर दो कुंडेश्वरी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी पुलिस टीम में कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार, त्रिभुवन सिंह, गजेंद्र गिरी व मुख्य आरक्षी किशोर कुमार शामिल थे।