रांची । झारखंड के सिमडेगा जिले के बानो में हटिया- बंडामुंडा रेलखंड के कुरकुरा रेलवे स्टेशन के निकट दो मालगाडिय़ों में टक्कर होने से एक असिस्टेंट ड्राइवर घायल हो गया है। वहीं इस लाइन से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन स्थगित किया गया है और वहीं कुछ ट्रेन के मार्ग बदले गए हैं। घटना बीती रात की है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार कुरकुरा स्टेशन की लाइन नम्बर तीन पर रांची की ओर से मालगाड़ी आ रही थी। इसी दौरान राउरकेला से बानो होते हुए राँची की ओर जानेवाली मालगाड़ी भी सिग्नल तोड़ते हुए तीन नम्बर लाइन में ही आ गई और दोनों ट्रेन में आमने सामने टक्कर हो गई। घायल असिस्टेंट ड्राइवर को इलाज के लिए रांची ले जाया गया है।