काशीपुर। देर रात मानपुर रोड रोड स्थित एक कॉलोनी में दो तेंदुए देखे जाने केे बाद से कॉलोनीवासियों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के लोग भी दहशत में आ गए हैं। यह तेंदुए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
विदित हो कि काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले डेढ़ माह पूर्व क्षेत्र में तेंदुए के द्वारा मवेशियों को निवाला बनाये जाने के बाद क्षेत्र में तेंदुए की आमद के बाद स्थानीय लोगो की दहशत के बाद वन विभाग द्वारा मानपुर रोड पर लगाये गए पिंजरे में तेंदुआ कैद होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन दो दिन पहले कुंडा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर किलावाली के रहने वाले रामकुमार की गायों पर हमले के बाद देर रात तेंदुए काशीपुर में एक बार फिर चहल कदमी करते हुए पाये गये। इस बार तेंदुए की चहल कदमी मानपुर रोड स्थित यादव कॉलोनी, गुरुनानक राइस मिल के पास रहने वाले सीताराम भल्ला के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज में दो तंेदुए साफ देखे जा सकते हैं। तंेदुए की एक बार फिर आमद के चलते स्थानीय निवासी दहशत में आ गए हैं।