काशीपुर। विगत 25 व 26 सितंबर को पार्वती प्रेमा जागृती सरस्वती विहार नैनीताल में विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय वॉलीबॉल, शतरंज और बैडमिंटन की दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने अण्डर-17 बालिका वर्ग में वॉलीबाल प्रथम, अण्डर-14 बालक वर्ग वॉलीबॉल में प्रथम, अण्डर-14 शतरंज में प्रथम, अण्डर-14 बालिका बैडमिंटन में द्वितीय, अण्डर-19 बालक वर्ग वॉलीबॉल में द्वितीय, अण्डर-17 बैडमिंटन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधक श्री मठपाल, प्रधानाचार्य त्रिवेंद्र सिंह, अध्यक्ष एसपी गुप्ता नें खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खेल प्रशिक्षक सुमित सारस्वत और अजुवेन्द्र सिंह को भी इस जीत की बधाई दी और भविष्य में यह सभी खिलाड़ी फागी की प्रतियोगिताओं में स्थान बनाएं ऐसी कामना की।