ताइक्वांडों क्लास आज से प्रारंभ

काशीपुर। प्रयास मानव विकास सोसायटी किशोरियों व युवतियों को आत्मरक्षा का पाठ पढ़ाने हेतु काशीपुर स्थित पंत पार्क में सोमवार से निःशुल्क ताइक्वांडों क्लास का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में आज प्रयास सोसायटी की अध्यक्ष वंदना चौधरी व महासचिव मोनी चौधरी की नेतृत्व में काशीपुर स्टेडियम में ताइक्वांडो प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया जहां समस्त खिलाड़ियों ने खेल प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विजेन्द्र चौधरी, राजीव चौधरी, वेटलिफ्टिंग कोच संगीता छाबड़ा आदि उपस्थित थे।