काशीपुर। राज्य स्थापना दिवस पर आज तहसील परिसर में तहसीलदार यूसुुफ अली द्वारा राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हम आज देवभूमि उत्तराखंड का स्थापना दिवस मना रहे हैं। उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए राज्य आंदोलनकारियों ने बहुत संघर्ष किया तब कहीं जाकर राज्य का सपना साकार हो सका। इसके अलावा क्लीन-ग्रीन काशीपुर द्वारा भारत छाबडा को उनके द्वारा समाज सेवा के लिए किये गये कार्याे को देखते हुए उत्तराखंड प्रतीक चिन्ह एंव शाल देकर विशेष रूप से सम्मानित किया। कार्यक्रम में रात्य आंदोलनकारी बतरा परिवार, भारत छाबडा, दीपक बाली, नरपत सिंह राजपूत, संजय आर्य, नीरज गुप्ता, शोभित कुमार, क्लीन-ग्रीन काशीपुर के विक्की कुमार सौदा, मनीष सपरा, ओमप्रकाश विश्नोई, पवन टिन्नी, अशोक चावला, निर्मल ठाकुर, अवनीश चौहान, फईम सुल्तानी आदि उपस्थित रहे।