काशीपुर। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक युवक को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम द्वारा कुण्डेश्वरी रोड पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि मुखबिर की सूचना पर मटर प्लांट के पास अभियुक्त मंगू सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी भोगपुर डाम थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर को पकड़कर उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास एक तमंचा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ, जिस संबंध में थाना आईटीआई पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।