काशीपुर। पहाड़ी क्षेत्रांे में हो रही भारी बारिश के कारण ढेला नदी एकाएक उफना गई। जिससे वहां रह रहे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं सूचना पर एसडीएम और तहसीलदार ने भी मौका मुआयना किया। लोगों से सतर्क रहने को कहा है।
सोमवार को रामनगर कोसी बैराज से ढेला नदी में सुबह छह बजे से पानी छोड़ा जाने लगा। सिंचाई विभाग के एसडीओ दीपक शर्मा ने बताया कि सुबह 10 बजे तक ढेला नदी में 23363 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पानी छोड़ने से ढेला नदी का जल स्तर बढ़ गया और पानी पास की ढेली बस्ती में घुस गया। सूचना पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह व तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने कटाव वाले स्थान पर मिट्टी भरान के निर्देश दिये। सिंचाई विभाग के एसडीओ ने बताया कि अभी ढेला नदी में और पानी छोड़े जाने की संभावना है। बताया कि तुमड़िया डैम की क्षमता 857 फिट है और अभी डैम में 843 फिट पानी है।