
काशीपुर। ग्राम राजपुर केसरिया थाना डिलारी तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी 40 वर्षीय किरन पत्नी स्व. हरेंद्र सिंह जसपुर रोड स्थित हल्दुआ साहू में एक मटर प्लांट में अपने मित्र देश रतन पुत्र रोशन सिंह के साथ काम करती थी रविवार की देर शाम किरन देश रतन के साथ बाइक से मटर प्लांट में ड्यूटी जा रही थी कुण्डा थाना के निकट सामने से आ रहे एक डंपर की चपेट में उनकी बाइक आ गई जिससे किरन की मौके पर ही मौत हो गई तथा देश रतन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले गया जबकि चालक मौके से फरार हो गया। किरन 3 साल से गढ़ीनेगी में देश रतन के साथ रह रही थी। उसके एक बेटा अनमोल तथा एक बेटी भावना है।