अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चार अधिवक्ताओं ने दावेदारी पेश की है। अध्यक्ष समेत सभी पदों के लिए 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। इनमें 19 ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। कल भी नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे।
बार सभागार में बुधवार को नामांकन पत्रों की बिकी का अंतिम दिन था। इसमें अध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, रजनीश प्रताप, अशोक कुमार गहलौत ने नामांकन पत्रों की खरीदारी की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार चौहान, मुनव्व्र अली सिद्दीकि, नरेश कुमार चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दस वर्ष के लिए सुरेंद्र कुमार, केके विश्नोई, मुजाहिद अली, कुलवंत सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए महमूद अली, राजकुमार यादव, महासचिव पद के लिए बृजेंद्र सिंह, रजनीश प्रताप सिंह, मनोज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद सलीम, शमीम अहमद कुरेशी, कोषाध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार नायक, मुकेश सिंह पाल, अनवारुल हक, महासचिव पद के लिए सनाउल मुस्तफा, सरफराज हुसैन सैफी, कृष्णपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह समेत पांच कार्यकारिण सदस्य के लिए नामांकन पत्रों की खरीद की गई। चुनाव अधिकारी हीरा लाल अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 19 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। बृहस्पतिवार को भी नामांकन पत्र जमा होंगे। शुक्रवार को नाम वापसी और 9 फरवरी को चुनाव होगा।