काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर पट्टी इलाके में देर रात पुलिस चौकी के समीप भूसी से ओवरलोड एक ट्रक
ने सड़क किनारे खड़े कैंटर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार देर रात्रि लगभग 11 बजे कुंडा थाना क्षेत्र में शिवराजपुर पट्टी पुलिस चौकी के समीप कार्यरत कुछ लड़कों ने उध्सर से होकर गुजर रहे कैंटर को रोक लिया। कैंटर चालक से बातचीत हो रही थी कि इसी बीच भूसी से ओवरलोड ट्रक के चालक ने पीछे से कैंटर में टक्कर मार दी, जिससे आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान चालक बुरी तरह लहूलुहान हुआ। केबिन का हिस्सा पूरी तरह टूट जाने के कारण चालक केबिन में फंस गया जिसे घंटों की अथक मशक्कत के बाद बाहर निकालकर तत्काल उपचार के लिए मुरादाबाद रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत लगातार नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने भूसी से लदे ट्रक को कब्जे में लिया है।