वैशाली। हर मां अपनी संतान के सुख और उसकी लंबी उम्र के लिए छठ की पूजा करती है, लेकिन इसी पूजा के दिन एक बेटे ने बेरहमी से अपनी मां को जला दिया। यह घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के रामशीष चैक की है। यहां एक कलयुगी बेटे ने स्मैक के नशे में चूर हो कर मामूली विवाद पर अपनी मां को जलाकर मार डाला। इसके बाद आरोपी ने होश में आने के बाद सदर अस्पताल में खुद बताया कि यह घटना उस समय की है, जब मां छठ का व्रत रखे हुए थी और छठ की पूजा की तैयारियां कर रही थी।
आरोपी ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी से पेट्रोल निकालकर घर मे आग लगा दी और अपनी मां को कमरे के अंदर ही बंद कर दिया जिसके बाद आरोपी की मां घर में जिंदा जल गई। घर में जब आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया और जख्मी हालत में महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्यारे रोहित कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, वह इतना नशे में था कि उससे कुछ भी बात करना संभव नहीं था। इसीलिए उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां लगभग 18 घंटे के इलाज के बाद जब उसे होश आया तो उसने खुद बताया कि उससे गलती हो गई वह नशे में था और उसने ही अपनी मां को मार डाला। मृतक रंजू देवी की उम्र 38 वर्ष थी। मृतक समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी के रहने वाली थी। रामाशीष चैक पर किराए के मकान में रह कर छोटा-मोटा काम करती थी और आरोपी पुत्र 22 वर्षीय रोहित कुमार कबाड़ी चुनने का काम कर रहा था।