सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले में ट्राला चालक को नींद की झपकी आने से गोहाना-जींद मार्ग स्थित बुटाना डिस्ट्रीब्युट्री के निकट ट्राला डिवाइडर तोड़कर सफेदे के पेड़ से जा टकराया और उसमें आग लग गई। चालक ने ट्राले से कूद कर जान बचाई। चालक को गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल ले जाया गया। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार जींद के गांव डाहोला का सुदीप रात को ट्राले को लेकर जींद से गोहाना की तरफ आ रहा था। ट्राला खाली था। गोहाना में बुटाना डिस्ट्रीब्यूट्री के निकट पहुंचने पर नींद की झपकी आ गई। ट्राला अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर को तोड़ते हुए सफेदा के पेड़ से जा टकराया। बरोदा थाना पुलिस ने चालक सुदीप को अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने अग्निशमन केंद्र में सूचना दी। केंद्र के कर्मचारी फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर पहुंचे और आग पर काबू पाया। ट्राले के कैबिन के साथ सभी टायर भी जल गए।