कल्याण, । मध्य रेलवे के मुंबई से सटे कल्याण स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय एक शख्स प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में गिर गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राहत की बात ये रही कि एक प्वाइंटमैन की सतर्कता ने शख्स की जान बचा ली. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग प्वाइंटमैन की तारीफ कर रहे हैं. मध्य रेलवे ने घटना का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए मध्य रेलवे ने कैप्शन लिखा, ‘कल्याण स्टेशन के प्वाइंटमैन ने बचाई एक यात्री की जान. दिनांक 14.11.2021 को कल्याण स्टेशन पर 02321अप 11.54 बजे जैसे ही रवाना हुई. प्वाइंटमैन शिवाजी सिंह ने एक यात्री को प्लेटफॉर्म एवं ट्रेन के बीच गिरते हुए देख लिया. प्वाइंटमैन ने तुरंत उसकी मदद की और जान बचाई.’ 11 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन प्लेटफॉर्म से गुजर रही है, तभी अचानक चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करते शख्स का संतुलन बिगड़ता है और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के गैप के बीच गिर जाता है. ड्यूटी पर तैनात प्वाइंटमैन शिवाजी सिंह की नजर शख्स पर पड़ती है और वह हिम्मत और फुर्ती के साथ उस शख्स की तरफ तेजी से भागते हैं और उसकी जान बचाते हैं. पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद लोग प्वाइंटमैन की तारीफ कर रहे हैं.