अनिल शर्मा
,ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। एसडीएम कोर्ट रोड पर स्थित गौशाला की भूमि से जिला पंचायत द्वारा बार-बार नोटिस देने के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया I गौशाला के निकट बंद पड़ी कोठरी गौशाला की भूमि अभिलेखों में दर्ज है । जिला पंचायत के अधिकारी बीते 6 महीने से उक्त भूमि को कब्जा मुक्त नहीं करा सके । 6 महीने पूर्व गौशाला के निर्माण के लिए 5 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई थी । गुरुवार को जिला पंचायत के अवर अभियंता राजीव सक्सेना अपनी टीम व जिला पंचायत के ठेकेदार के साथ गौशाला पहुंचे । वहां पर भूमि चिन्हित कर शुक्रवार से निर्माण कार्य शुरू करने के ठेकेदार को निर्देश दिए । निर्माण कार्य के लिए मौके पर घटिया किस्म की ईट देखकर अवर अभियंता ने नाराजगी व्यक्त कर ठेकेदार से पक्की इट से निर्माण किए जाने के निर्देश दिए । इस दौरान राजीव सक्सेना ने बताया कि गौशाला में गायों की संख्या अधिक होने के कारण दूसरा टीन सेट बनवाया जाएगा । जिसकी ऊंचाई करीब 14 फीट, चौड़ाई भी 14 फीट होगी । ताकि गर्मी के मौसम में वहां पर मौजूद गायों को गर्मी में लग सके । इसमें एक शौचालय वे पशुओं के खाने के लिए चर बनाई जाएगी I भूषा ब चारा एकत्र करने के लिए एक बड़ा कमरा भी बनवाया जाना निश्चित है I बताते चलें कि 6 माह पूर्व जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी एसपी शर्मा ने गौशाला का निरीक्षण कर गौशाला की बंद पड़ी कोठरी को कब्जा मुक्त कराने के बाद निर्माण कार्य शुरू किए जाने के निर्देश दिए थे । जिला पंचायत के तमाम प्रयासों के बाद भी गौशाला की उप बंद पड़ी कोठरी को कब्जा मुक्त नहीं किया जा सका । अवर अभियंता ने बताया कि इसके लिए प्रयास जारी हैं I फिलहाल शुक्रवार से इसका निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा । निर्माण के बाद प्रक्रिया के तहत कब्जे दार से कब्जा हटवा कर गौशाला में सम्मिलित कर दिया जाएगा I