पशुपति फैक्ट्री में तेंदुआ पिंजरे में कैद
वन विभाग ने जंगलों में छुड़वाया
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद
ठाकुरद्वारा क्षेत्र में तेंदुए का आतंक लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसके चलते तेंदुए ने घर में घुसकर पालतू कुत्ते बे जंगल में चल रही बकरी को अपना निवाला बना डाला । इसी के साथ पशुपति फैक्ट्री के अंदर लगातार तेंदुए की दस्तक से फैक्ट्री के कर्मचारी व अधिकारी अत्यधिक भयभीत थे इसी के चलते 4 दिन पूर्व तेंदुआ पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने हिजरा लगाया था । जिसमें तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया । पिंजरे में कैद से हिंदुओं को देखने के लिए पशुपति में स्थित कर्मचारियों व अधिकारियों की भीड़ जुट गई सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को पिंजरे सहित अपने कब्जे में लेकर वन क्षेत्र के जंगल में छोड़ दिया I बताते चलें कि 2 दिन पूर्व नगर के मोहल्ला जमुना वाला निवासी रामकिशोर को पशुपति फैक्ट्री के निकट अपने ही खेत में तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया था । लालपुर गोसाई में तेंदुए ने बीती रात्रि सुरेश सिंह चौहान के घर में पल रहे पालतू कुत्ते को उठाकर जंगल में ले गया और अपना शिकार बना डाला । वही मधुपुरी निवासी किसान छोटे से पाडला जाने वाले रास्ते पर अपनी बकरियों को चला रहा था इसी दौरान गन्ने के खेत में से निकले तेंदुए ने बकरी पर हमला कर अपना निवाला बना डाला सूचना पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे तब तक तेंदुआ गन्ने के खेतों में समा गया । राखी टीम ने भी मौके पर जाकर तेंदुए की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली । तेंदुआ पकड़े जाने की सूचना पर जनपद के आला कमान अधिकारी वन विभाग से संबंधित मौके पर पहुंचे और उसे जंगल में छोड़ दिया गया । वन क्षेत्राधिकारी हर ज्ञान सिंह ने बताया कि सभी से सतर्कता बरतने की अपील की गई है अकेले जंगलों में ना जाएं समूह बनाकर जाएं I