-रन फॉर काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन एससी गुड़िया स्मृति में होगा आयोजन
काशीपुर। क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के तत्वावधान में अगले माह 13 दिसंबर को रन फॉर काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन एससी गुड़िया स्मृति क्रॉस कंट्री रेस-2022 के आयोजन की तैयारियों को लेकर यहाँ चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के सभागार में एक बैठक हुई।
बैठक में क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि 26 अगस्त 2019 को पूर्व सासंद स्व सत्येंद्र चंद्र गुड़िया की प्रेरणा से क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन की रन फॉर काशीपुर रेस अस्तित्व में आई। डॉ. दीपिका आत्रेय ने कहा कि स्मृति वन से शुरू हुई दौड़ निरंतर बनी रहेगी। बैठक में बताया गया कि इस बार रेस के प्रतिभागियों की पुरस्कार राशि बढ़ायी जा रही है। प्रवेश निशुल्क है। प्रथम पुरस्कार 11000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 7100 तथा तृतीय पुरस्कार 3100 रूपये और 1100-1100 के तीन सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे। मेडिकल सुविधा के लिये दो एंबुलेंस दौड़ के दौरान सहोता अस्पताल व संजीवनी हास्पिटल की ओर से उपलब्ध रहेंगी। पदाधिकारियों ने सुझाव दिया कि रेस में भाग लेने के लिए आयु सीमा 16 वर्ष की जाये। 14 वर्ष के प्रतिभागियों के 10 किमी की दूरी अधिक है। 10 किमी की ये दौड़ जसपुर खुर्द हॉलीडे आनंद रिसार्ट से शुरू होकर बाजपुर रोड आईएमटी तक संपन्न होगी। इस दौरान असरार अहमद एडवोकेट को क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन का कानूनी सलाहकार बनाया गया। बैठक में क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वेश बंसल, विजेंद्र चौधरी, गौरव गुप्ता, संजय भाटिया, वीरेन्द्र गर्ग, मनोज डोबरियाल, राघवेंद्र नागर, अरूण चौहान, अर्चना लोहनी, सुभाष पाल, हरीश त्रिपाठी, विकल्प गुड़िया, एथलेटिक्स कोच मौ. रफी, अरविंद शर्मा, राधा चौहान, आरसी त्रिपाठी, नीरज सारस्वत, नुपुर अग्रवाल, सरफराज हुसैन प्रधान बैलजुड़ी आदि उपस्थित रहे।