तराई वन प्रभाग के कर्मचारी ग्रामीणों के कॉल पर भी नही आ रहे मौके पर।
ग्राम क्यारी में लगातार हाथियों का 1 महीने से आतंक चल रहा है । क्यारी मैं हाथियों से फसलों के नुकसान के साथ-साथ जान माल का खतरा बना हुआ है। गुरुवार की रात ग्राम क्यारी के एक खेत में हाथियों का झुंड आने से खेत की कुछ फसलों को उन्होंने नुकसान पहुंचा दिया वही संबंधित तराई वन विभाग क्यारी के कर्मचारियों को ग्रामीणों द्वारा रात को कॉल करने पर कॉल पर आते हैं बोलने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंच रहे हैं। ग्रामीण गांव के ट्रैक्टर ले जाकर रात को हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं हाथियों से ग्रामीणों की फसल की लागत भी नहीं निकलते देख रही है। महामंत्री किसान मोर्चा मंडल भाजपा के विनोद बुधानी का कहना है लगातार ग्रामीणों की शिकायत आ रही है लेकिन विभाग के कर्मचारी किसानों की फसल सुरक्षा व जानमाल की सुरक्षा में कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया की हमारे द्वारा डी.एफ.ओ कुंदन कुमार को भी सूचना दे दी। ग्रामीणों का कहना है कि प्रभागीय वन अधिकारी द्वारा फसलों की सुरक्षा पर जानमाल की सुरक्षा के लिए रात 11:00 बजे से 3:00 बजे तक गश्त कराई जाए। जिससे हाथियों को फसलो के नुकसान से रोका जा सके। अगर ऐसा नहीं किया तो हम विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।